बॉलीवुड सिंगर, कम्पोजर और एक्टर, हिमेश रेशमिया आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने टैलेंट के साथ ही साथ हिमेश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हिमेश की सक्सेस स्टोरी जितनी फिल्मी है उतनी ही फिल्मी है उनकी निजी जिंदगी. हिमेश की पर्सनल लाइफ तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने अपनी 22 साल की शादी तोड़ कर दूसरी शादी कर ली थी.
हिमेश रेशमिया ने 1995 में कोमल रेशमिया से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। यह शादी करीब दो दशकों तक चली और इसके बाद 2017 में इन दोनों का तलाक हो गया. हिमेश ने अपनी पहली पत्नी कोमल को तलाक देकर 11 मई 2018 को टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से शादी कर ली थी। हिमेश और सोनिया ने उनके लोखंडवाला स्थित अपार्टमेंट में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। दोनों ने गुजराती रीति-रिवाज से शादी की थी।
हिमेश की पहली पत्नी कोमल रेशमिया ने आगे कहा कि ‘हमारा तलाक हम दोनों के पर्सनल कारणों की वजह से हुआ है. सोनिया इसकी वजह कतई नहीं हैं. बल्कि मैं और मेरा बेटा स्वयं दोनों ही सोनिया को पसंद करते हैं’.
बता दें कि हिमेश को डेब्यू गाने के लिए बेस्ट डेब्यू सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने हिमेश का करियर बनाने में काफी मदद की थी.