अगर सारा अली खान आपकी फेवरेट एक्ट्रेस है तो आप भी इस समर सीजन उनसे फ्लोरल प्रिंट वाली जूतियों को आउटफिट के साथ क्लब करने के टिप्स ले सकती हैं।
बॉलीवुड में 2 फिल्म पुरानी एक्ट्रेस सारा अली खान को इंडस्ट्रे में ज्यादा वक्त नहीं हुआ है मगर उनके फैशन के चर्चे अभी से होने लगे हैं। सारा अली खान के आउटफिट्स से लेकर उनके फुटवेयर तक सभी चीजों को उनके फैंस फॉलो कर रहे हैं। बेस्ट बात यह है कि सारा अली खान बेहद सिंपल नजर आती हैं। मगर, वह जो भी पहनती हैं वह ट्रेंड बन जाता है। अभी हाल ही में सारा अली खान ने डिजाइनर फुटवेयर ब्रांड Coral Haze की जूतियां पहनी थीं, जो अब नए ट्रेंड में शामिल हो चुकी हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान जब ऑफ कैमरा होती हैं तो उन्हें बेहद कम्फर्टेबल कपड़े और फुटवेयर पहनना ही पसंद है। सारा अली खान की यह जूतियां भी खास हैं। एम्ब्रॉयडरी के बाद अब जूतियों में फ्लोरल प्रिंट का फैशन भी आ गया है। यह फैशन सारा अली खान ही लेकर आई हैं।